Kochi Metro breaks myth by employing 7 women loco pilots | वनइंडिया हिंदी

2017-05-22 15

Kochi metro is again in lime light as its going to employee 7 womens as a loco pilot. This is not the first time kochi metro is doing such experiments. Few days before it was in news because of employing 23 transgenders in metro services.
कोच्चि मेट्रो रेल सेवा एक बार फिर सुर्ख़ियों में छाया है. बीते दिनों 23 ट्रांसजेंडर्स को नौकरी में रखने के बाद अब कोच्चि मेट्रो सेवा ने 7 महिला लोको पायलट को मेट्रो की कमान सौंपी है. हालांकि इन महिलाओं के अलावा 32 पुरुषों को भी इसकी ट्रेनिंग दी गयी है. कोच्चि मेट्रो का यह प्रयास हर जगह काफी सराहा जा रहा है.